रामपुर में सिख समाज ने शहीदी दिवस के अवसर पर सिविल लाइंस क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे 24 पर राहगीरों को गर्म मीठा दूध वितरित किया। यह आयोजन हर साल की तरह इस वर्ष भी किया गया। सिख समुदाय के सदस्य वाहनों और पैदल यात्रियों को रोककर उन्हें प्रसाद के रूप में गर्म दूध पिला रहे थे। समुदाय के सदस्यों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से शहीदी दिवस को ‘मीठी याद’ के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर वे राहगीरों को गर्म मीठा दूध प्रसाद के तौर पर पिलाते हैं। इस सेवा कार्य में बुजुर्गों से लेकर युवा पीढ़ी तक सभी सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। शहीदी दिवस समारोह से पहले, सिख समाज के लोग कई क्विंटल दूध का इंतजाम करते हैं। इसमें काजू, पिस्ता, बादाम सहित अन्य मेवे मिलाकर बड़े बर्तनों में गर्म किया जाता है। दूध तैयार होने के बाद शहीदों को भोग लगाया जाता है, जिसके बाद इसे वहां से गुजरने वाले लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। सिख समाज के अवतार सिंह ने मीडिया को बताया कि उनकी पूरी संगत सेवा भाव से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि वे सेवा और समर्पण में विश्वास रखते हैं, और इसी विश्वास को कायम रखते हुए हर साल मिलजुलकर शहीदी पर्व को सेवा भाव से मनाते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विभिन्न जाति और वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर उनके प्रयासों का समर्थन करते हैं।
https://ift.tt/OMURGhd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply