DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शहर में जमीन का तलाश है तो यहां मिलेगी:GDA ने 430 भूखंडों के लिए आवेदन मांगे; 31 अंतिम तिथि

शहर में अपना आसियाना बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं तो गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) से संपर्क कर सकते हैं। GDA ने राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना में 430 भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मंगलवार से आवेदन शुरू हो चुका है। इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है। इस दौरान GDA की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। मानबेला क्षेत्र में प्रधिकरण की ओर से आवासीय टाउनशिप विकसित की जा रही है। इसमें 400 से अधिक भूखंड पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। अब बचे हुए भूखंडों के लिए प्राधिकरण ने एक बार फिर आवेदन आमंत्रित किया है। इसमें सबसे अधिक भूखंड एचआईजी श्रेणी के हैं। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के भूखंड भी उपलब्ध रहेंगे। ई लॉटरी के जरिए इसका आवंटन किया जाएगा। एचआईजी व सुपर एचआईजी भूखंडों की भी अब ई लॉटरी इस बार एचआईजी व सुपर एचआईजी भूखंडों की भी अब ई लॉटरी कराई जाएगी। अब तक इस श्रेणी के भूखंडों को कामर्शियल की तरह ई नीलामी की श्रेणी में डाला गया था। लेकिन इस व्यवस्था को लोगों का समर्थन नहीं मिला। बहुत कम आवेदन आए, जिसके कारण प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इसे ई लॉटरी से आवंटित करने का प्रस्ताव पास कराया गया है। एचआईजी श्रेणी में 151 से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध हैं। जानिए किस श्रणी के कितने भूखंड हैं प्राधिकरण की ओर से आमंत्रित किए गए आवेदनों में सबसे अधिक संख्या एचआईजी श्रेणी के भूखंडों की है। इस श्रेणी में 151 से 200 वर्ग मीटर तक के 127 भूखंड हैं। इसी तरह 201 से लेकर 250 वर्ग मीटर तक 95 भूखंड, 251 से 300 वर्ग मीटर तक के 47 भूखंड उपलब्ध हैं। इसी तरह सुपर एचआईजी श्रेणी के 52 भूखंड उपलब्ध हैं। इनका क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर से अधिक है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के भूखंडों का क्षेत्रफल 35 वर्ग मीटर तक है। ऐसे 90 भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। एलआईजी श्रेणी के 13 भूखंड हैं। इनका क्षेत्रफल 36 से 50 वर्ग मीटर तक है। एमआईजी प्रथम श्रेणी के भूखंड का क्षेत्रफल 51 से 75 वर्ग मीटर है। ऐसा एक भूखंड उपलब्ध है। इसी तरह एमआईजी तृतीय श्रेणी के 5 भूखंड हैं। इनका क्षेत्रफल 101 से 150 वर्ग मीटर तक है। यह होगी भूखंडों की कीमत श्रेणी – कीमत प्रति वर्ग मीटर ईडब्ल्यूएस – 38300
एलआईजी – 39120
एमआईजी प्रथम – 42000
एमआईजी तृतीय – 42000
एचआईजी – 43882
सुपर एचआईजी – 44392


https://ift.tt/qoiEp6d

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *