नगर निगम गोरखपुर ने शहर के 20 प्रमुख पार्कों को आधुनिक फिटनेस सुविधाओं से लैस करने की तैयारी शुरू कर दी है। अब सुबह टहलने आने वाले लोगों को इन पार्कों में व्यायाम के लिए ओपन जिम की सुविधा भी मिलेगी। नगर निगम ने 2.53 करोड़ रुपये की लागत से ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना का उद्देश्य शहर के हर इलाके में रहने वाले लोगों को उनके घर के पास ही आधुनिक कसरत की सुविधा उपलब्ध कराना है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी 20 पार्कों में अत्याधुनिक जिम मशीनें लगाई जाएंगी, जिनका इस्तेमाल बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी आसानी से कर सकेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, ओपन जिम वाले हिस्सों के चारों ओर मजबूत फेंसिंग बनाई जाएगी, ताकि अनधिकृत लोग अंदर न आ सकें। साथ ही, जिम मशीनों के आसपास विशेष मैट बिछाई जाएंगी, जिससे मशीनों का उपयोग करते समय किसी तरह की चोट का खतरा कम हो सके। नगर निगम ने करीब तीन महीने पहले इसका विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा था। प्रस्ताव मंजूर होने के साथ ही पूरी धनराशि भी जारी कर दी गई है। अब जल्द ही पार्कों में निर्माण कार्य और जिम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह कदम शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को बेहतर फिटनेस सुविधा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा। इन पार्कों में बनेगा ओपन जिम महादेवपुरम कॉलोनी (शुभम हॉस्पिटल के सामने), दिव्यनगर कॉलोनी पार्क, मालवीयनगर कॉलोनी (पानी की टंकी के पास), गायत्रीपुरम कॉलोनी (चंद्रा हॉस्पिटल के पास), चरगांवा के जीओ पार्क, उद्घोष पार्क और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पार्क, शास्त्रीनगर का लीची पार्क, राजेंद्रनगर पश्चिमी (सफायर लॉन के पास), गोपालपुर के सिद्धार्थपुरम कॉलोनी का गोल पार्क, आवास विकास कॉलोनी (मकान नं. 368 के सामने और परशुराम पार्क परिसर), बेतियाहाता का श्याम पार्क, कान्हा उपवन (पानी की टंकी के पास), कल्याणपुर (पूर्वांचल बैंक के पास), आत्माराम नगर का एसबीआई कॉलोनी पार्क, धर्मशाला (रीड साहब के आवास के पास),
कात्यायनी पार्क, राप्तीनगर में श्यामसुंदर और सुनील श्रीवास्तव के आवास के सामने स्थित पार्कों में ओपन जिम लगाए जाएंगे। नगर निगम के मुख्य अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि शासन से मंजूरी मिल गई है अब कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/4wJTs9x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply