गोरखपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खूब काम हो रहा है। शहर की दो और सड़कों को चौड़ा कर फोरलेन बनाया जा रहा है। दोनों सड़कें राप्तीनगर क्षेत्र की हैं। इसपर लगभग 279 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर झुंगिया चुंगी से फर्टिलाइजर गेट तक तथा स्पोर्ट्स कालेज चौराहा से फर्टिलाइजर मार्ग तक की सड़कों को फोरलेन बनाया जा रहा है। इस क्षेत्र में आबादी बढ़ रही है, जिससे इन सड़कों का चौड़ीकरण जरूरी हो गया था। दोनों सड़कों पर काम भी शुरू हो चुका है।
झुंगिया चुंगी से फर्टिलाइजर गेट तक बनाई जा रही सड़क पर 140 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च होंगे। इसकी लंबाई 2.20 किलोमीटर है। सड़क के चौड़ीकरण के साथ बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा। इसी तरह स्पोर्ट्स कालेज चौराहा से फर्टिलाइजर रोड को जोड़ने वाली सड़क पर 138 करोड़ 83 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस सड़क की लंबाई 3.05 किलोमीटर है। शासन से अवमुक्त हो चुके हैं 168 करोड़ रुपये
इन दोनों सड़कों के लिए शासन की ओर से 168 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं। झुंगिया चुंगी से फर्टिलाइजर गेट तक बनाई जा रही सड़क के लिए कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड तीन को 99 करोड़ 13 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। इसी तरह स्पोर्ट्स कालेज चौराहा से फर्टिलाइजर रोड तक बन रही सड़क के लिए 68 करोड़ 59 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। अक्टूबर 2026 तक पूरा करना होगा निर्माण इन दोनों सड़कों का काम शुरू हो चुका है। अक्टूबर 2026 मे इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक के प्रगति की बात करें तो लगभग 20 प्रतिशत निर्माण कार्य हो सका है। इन दोनों मार्गों के फोरलेन होने से शहर के भीतर आवागमन की सुगमता बढ़ेगी। इसके साथ ही गोरखपुर-सोनौली मार्ग और गोरखपुर-महराजगंज मार्ग के बीच भी फोरलेन कनेक्टिविटी मिल जाएगी। स्पोर्ट्स कालेज चौराहा से नकहा ओवरब्रिज होते हुए गोरखनाथ मंदिर के पास तक का मार्ग पहले से फोरलेन है। जीडीए लांच कर रहा बड़ी आवासीय योजना गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) इसी क्षेत्र में बड़ी आवासीय परियोजना लांच कर रहा है। उसका शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों कराया गया है। लगभग 210 एकड़ क्षेत्रफल में यह परियोजना विकसित होगी। इसमें फ्लैट के साथ-साथ भूखंड भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट्स सिटी भी विकसित की जा रही है। प्राधिकरण की ओर से इसी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 1500 आवास बनाए गए हैं। राप्तीनगर विस्तार योजना में सैकड़ों परिवार पहले से रह रहे हैं। पत्रकारपुरम आवासीय योजना एवं पत्रकारपुरम विस्तार आवासीय याेजना में भी सैकड़ों फ्लैट बनाए गए हैं। इसी तरह रोहिणी अपार्टमेंट भी इसी क्षेत्र में बनाया जाएगा। सड़कों के चौड़ीकरण से इन कालोनियों के लोगों को सीधा लाभ होगा।
https://ift.tt/3AB6twH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply