गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर गाजियाबाद नगर निगम ग्रीनरी को बढ़ा रहा है। जहां ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज तथा प्रमुख चौराहों को सुंदर बनाने के लिए अलग अलग प्रजातियों के पौधे लगा कर शहर की ग्रीनरी को बढ़ाया जा रहा है। डेट पाम, हमेलिया, चांदनी, फेक्सपांदा, पोनिक्स पाम, रॉयल पाम, कैलेंडर, एनर्मी, लिली के पौधों का इस्तेमाल करते हुए शहर की प्रमुख मार्गो को सुंदर बनाया जा रहा है, पांचों जोन में लगभग 25 से 30 स्थान पर ग्रीन बेल्ट सेंटर वर्ज को हरा भरा बनाया जा रहा है। ग्रीन बेल्ट की जमीन पर हरियाली प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज द्वारा बताया गया कि शहर को हरा भरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण के कार्यों को किया गया है। वही प्रमुख मार्गो को भी सुंदर बनाने के लिए पौधों को लगाया जा रहा है तथा ग्रीन बेल्टों मुख्य चौराहा हैं। सेंट्रल वर्ज को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है, कवि नगर जोन में कलेक्ट्रेट आरडीसी फ्लाई ओवर के सामने हरसाव पुलिस लाइन तक, विवेकानंद नगर तिराहे से संजय नगर, संजय नगर फ्लाईओवर से हापुड़ चुंगी, NH 9 डायमंड फ्लाईओवर ग्रीन बेल्ट को पूरी तरह से सुंदर तथा हरा भरा बनाने के लिए कार्य किया गया है। यहां भी लगाए जा रहे पौधे वसुंधरा जोन में वैशाली हरमोहन सिंह मार्ग राम प्रस्त रोड, वैशाली सेक्टर 1 पुष्पांजलि हॉस्पिटल से वैशाली सेक्टर 16 सी के सामने, वैशाली सेक्टर 1 गुरुद्वारा से सेक्टर 2 पुलिया तक, वैशाली सेक्टर 3 आयकर भवन से सेक्टर 2 तक, वसुंधरा सेक्टर 10 डी जोनल ऑफिस से सेक्टर 16 के ऑफिस के सामने। वसुंधरा सेक्टर 2 बी से सेक्टर 18 तक, वसुंधरा सेक्टर 2b मेवाड़ के सामने, आनंद विहार रोड से पैसिफिक मॉल के सामने, सब्जी मंडी साहिबाबाद वसुंधरा सेक्टर 16 सेक्टर 13व 15 के सामने ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यकरण कराया जा रहा है। सिटी जोन में हिंडन फ्लाई ओवर से मेरठ रोड तिराहे तक सेंट्रल वर्ज, नंदी पार्क के सामने जीटी रोड तक सेंट्रल वर्ज के सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। एयरपोर्ट रोड पर भी हरियाली मोहन नगर जोन में एयरपोर्ट रोड सेंट्रल वर्ज, दिल्ली बॉर्डर से नागद्वार तक सेंट्रल वर्ज तथा विभिन्न चौराहा के सौंदर्यकरण हेतु पौधारोपण का कार्य कराया गया है। सौंदर्यकरण में विजयनगर तथा इंदिरापुरम क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है l लोगों से भी सहयोग मांगा जा रहा नगर आयुक्त विक्रमादित्य ने कहा कि शहर के लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा है, तथा घरों में बालकनी, गार्डन, टेरेस गार्डन, किचन गार्डन व अन्य स्थान पर पौधे लगाकर सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए अपील की जा रही है।
https://ift.tt/qzT7omt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply