जालौन के उरई शहर के मुहल्ला बघौरा में रहने वाले युवक की शराब पार्टी के दौरान हुई नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मामूली कहासुनी ने इस कदर हिंसक रूप ले लिया कि तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना कालपी–चुर्खी बाईपास पर मरघट के सामने मैदान की है, जहां युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मुहल्ला बघौरा निवासी महेंद्र जाटव उर्फ बाबा (उम्र लगभग 35 वर्ष) मंगलवार की रात अपने तीन दोस्तों अल्ताफ, राजा और जीशान के साथ शराब पार्टी करने के लिए घर से निकला था। रात करीब 10 बजे चारों एक साथ घर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात लगभग 11 बजे के आसपास उन्हें कालपी–चुर्खी बाईपास के बीच मरघट के सामने मैदान में बैठकर शराब पीते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे अत्यधिक नशे की हालत में चारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि जीशान ने पहले महेंद्र के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद अल्ताफ और राजा ने भी महेंद्र के सिर पर ईंटों से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर चोटों के चलते महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर देर रात जब महेंद्र घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े। तलाश करते हुए जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो महेंद्र का रक्तरंजित और क्षत-विक्षत शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई दीपक जाटव ने तत्काल कोतवाली उरई पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई हरिशंकर चंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई दीपक जाटव की तहरीर पर कोतवाली उरई में जीशान, राजा और अल्ताफ के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जीशान और राजा को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि शराब पीते समय झगड़े में आवेश में आकर उन्होंने ईंट से वार किया, जिससे महेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट भी बरामद कर ली है। तीसरे आरोपी अल्ताफ की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश कुमार सिंह द्वारा भी बयान जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/IawYmCk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply