कासगंज जिले की तीर्थनगरी सोरों में एक पुलिसकर्मी का शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर उस समय जब शहर में प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला चल रहा है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी नशे में इस कदर धुत था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। कभी वह पास खड़ी गाड़ी का सहारा लेता दिखा, तो कभी सड़क किनारे लगे खंभे को पकड़कर खुद को संभालने की कोशिश करता रहा।उसकी वर्दी पर ‘अजय कुमार’ नाम लिखा हुआ है। नशे के कारण वह कई बार सड़क पर लड़खड़ाकर गिर पड़ा, जिससे उसकी वर्दी भी मिट्टी से सनी हुई दिखाई दे रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिसकर्मी न सिर्फ नशे में था, बल्कि वह आसपास मौजूद लोगों को गालियां भी दे रहा था। लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। मेले की ड्यूटी पर तैनात था पुलिसकर्मी जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी की ड्यूटी सोरों गंगा घाट पर लगी हुई है।इस समय सोरों में प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला चल रहा है। कासगंज, एटा और अलीगढ़ से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मेले की सुरक्षा के लिए भेजे गए हैं। लाखों की भीड़ के बीच सुरक्षा की जिम्मेदारी ऐसी स्थिति में पुलिस पर सवाल खड़े करती है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी किस थाने में तैनात है और मेले की ड्यूटी के दौरान वह नशे की हालत में कैसे पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। वायरल वीडियो से खाकी की छवि फिर सवालों में यह पहली बार नहीं है जब ड्यूटी के दौरान किसी पुलिसकर्मी का ऐसा वीडियो सामने आया है। चूंकि यह मामला पवित्र तीर्थनगरी और मेले की संवेदनशील व्यवस्था से जुड़ा है, इसलिए घटना ने लोगों में नाराजगी बढ़ा दी है। स्थानीय लोग कह रहे हैं-जब सुरक्षा में लगे लोग ही नशे में हों, तो मेले में सुरक्षा कैसी होगी।
https://ift.tt/N9HMsjq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply