बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर गांव की शमशान भूमि पर अवैध कब्जों का मामला सामने आया है। इस संबंध में किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर रवि नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवैध कब्जों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि शेरपुर गांव की शमशान भूमि पर कुछ लोगों ने अपने मकानों के दरवाजे और खिड़कियां खोलकर जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके अतिरिक्त, वहां वाहन खड़े किए जा रहे हैं और पशुओं का गोबर डालकर भूमि का दुरुपयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों से शमशान भूमि की पवित्रता और उपयोगिता प्रभावित हो रही है। किसान एकता संघ ने मांग की है कि शमशान भूमि की नाप-जोख कराकर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए और भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। संघ ने भविष्य में अतिक्रमण रोकने के लिए शमशान भूमि का सौंदर्यीकरण कर उसे सुरक्षित करने की भी अपील की है। ज्ञापन में थाना आंवला क्षेत्र के गांव चुरा नवदिया सैदपुर से संबंधित अन्य समस्याओं का भी उल्लेख किया गया। ग्रामीणों ने गांव में गंदगी से भरी नालियों और खड़ंजा न होने की शिकायत की है। किसान एकता संघ ने नालियों की सफाई और खड़ंजा निर्माण की मांग की है। इसके अतिरिक्त, गांव में ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन पर तालाब बनाने की मांग की गई है। इसका उद्देश्य गांव के पानी को तालाब में इकट्ठा करना है, जिससे जल संचयन हो सके और गांव में पानी की समस्या का समाधान हो। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामपाल गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम गुर्जर, जिला सचिव राजवीर श्रामपाल सिंह सहित राजवीर सिंह गुर्जर, प्रदीप यादव, नरवीर गुर्जर, सुखवीर, राजवीर, राघवेंद्र सिंह, प्रेमपाल, करतार सिंह और विजेंद्र आदि शामिल थे।
https://ift.tt/aUdpKZV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply