“आरोपी विमल और रजत का साबरी दादा से विवाद चल रहा था। वे मेरे पति से कहते थे कि तुम उनके खाने में ज़हर मिला दो। मेरे पति शनि विश्वकर्मा ने इसी दबाव में काम छोड़ दिया। लेकिन आरोपियों ने उन्हें घर से बुलाकर चापड़ मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अब जिंदगी और मौत के बीच उनका इलाज लखनऊ के KGMU अस्पताल में चल रहा है।” यह बात घायल शनि विश्वकर्मा की पत्नी जया विश्वकर्मा ने कही है। पति पर हुए जानलेवा हमले के बाद उन्होंने ही रजत व विमल समेत 3–4 अज्ञात के खिलाफ कीडगंज थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में रजत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि हिस्ट्रीशीटर विमल अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इंस्पेक्टर कीडगंज के मुताबिक, जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात की असली वजह का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/NYrc3CU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply