हरदोई में पुलिस को शटर काटकर दुकानों में चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सवायजपुर और लोनार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद गिरोह के तीन फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, 20/21 दिसंबर 2025 की रात लोनार थाना क्षेत्र में शटर काटकर चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। उस समय घेराबंदी कर बिजेन्द्र और नेत्रपाल नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन तीन अन्य बदमाश फरार हो गए थे। हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी अभियान के तहत, सवायजपुर थाना क्षेत्र की मत्तीपुर पुलिया पर सघन चेकिंग चल रही थी, तभी तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त देवी और भूपराम गोली लगने से घायल हो गए। तीसरे अभियुक्त हरिराम को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से कुल 56 हजार रुपये नकद, तीन 315 बोर के तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और शटर काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने सवायजपुर, लोनार और बेहटागोकुल थाना क्षेत्रों में हुई कई चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभिन्न जनपदों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/9SU1Ild
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply