DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

व्हीलचेयर पर बैठा, फोटो खिंची, दिव्यांग खड़ा होकर चलने लगा:सुल्तानपुर में भाजपा विधायक ने दी थी, अफसर ने बताई सच्चाई

एक व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठा था। फोटो खींची गई। फिर वह व्यक्ति उठकर चलने लगा। यह चमत्कार नहीं, सुल्तानपुर में व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का नजारा है। कार्यक्रम विकलांग कल्याण विभाग की तरफ से था। लंभुआ सीट से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा पहुंचे थे। उन्होंने एक स्वस्थ व्यक्ति को व्हीलचेयर बांट दी। उस व्यक्ति ने व्हीलचेयर पर बैठकर फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद वह बिना किसी सहारे के व्हीलचेयर से उठकर खड़ा हो गया। घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। अब अफसर सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि जिस युवक को व्हीलचेयर मिलना था, वह आने में असमर्थ था। इसलिए उसके पिता को दे दी गई। पहले 3 तस्वीरें देखें… भास्कर पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं… दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन दी गई मामला शनिवार का है। लंभुआ ब्लॉक परिसर में दिव्यांगजन समारोह आयोजित किया गया। दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। अधिकारियों ने विधायक सीताराम वर्मा से एक ऐसे व्यक्ति को व्हीलचेयर दिलवाई, जो शारीरिक रूप से स्वस्थ था। लोग बोले- जरूरतमंद नहीं पहुंच पाए
लोगों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर पहले से कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया था। इसकी कोई सूचना जारी नहीं की गई, जिससे जरूरतमंद लोग योजना का लाभ नहीं उठा पाए। अधिकारियों ने केवल अपने चहेतों को बुलाकर उपकरण वितरित किए और औपचारिकता पूरी कर ली। दावा- दिव्यांग संदीप आ नहीं पाया था
मामले में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने बताया, विधायक सीताराम वर्मा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा कुल 16 ट्राई साइकिल, 8 व्हीलचेयर, 4 बैसाखी, 1 कान की मशीन और 1 वॉकिंग स्टिक वितरित की गईं। उन्होंने शादी अनुदान योजना के तहत प्रमाण पत्र भी बांटे जाने की जानकारी दी। विधायक ने बनकेपुर निवासी राम धनी को व्हीलचेयर दी है। उनके बेटे संदीप दिव्यांग हैं। वह कार्यक्रम में आने में असमर्थ थे, इसलिए उनकी जगह उनके पिता को व्हीलचेयर दी गई है। विधायक बोले- मानवीय आधार पर की मदद विधायक सीताराम वर्मा ने कहा- मानवीय आधार पर और नियमों को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग के पिता को सांकेतिक रूप से ट्राई साइकिल दी गई। यह पूरी तरह से जरूरतमंद की मदद के लिए किया गया कार्य था।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। यह गलत और निराधार हैं। दिव्यांग बीमार था, आने में असमर्थ था, इसलिए उसके परिवार को सहायता देना ही उचित था। —————————— ये खबर भी पढ़िए… ‘दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के’:हरदोई में थाने के सामने युवती ने REEL बनाई, स्कॉर्पियो पर स्टंट, रायफल के साथ टशनबाजी हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे में कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवती शाहाबाद कोतवाली के ठीक सामने REEL बनाती नजर आ रही है। वो चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर स्टंट कर रही है। जान जोखिम में डालने वाले इस स्टंट में युवती भोजपुरी गाने पर थिरकते दिख रही है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- ”दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के”। इसके अलावा REEL बनाने के लिए युवती ने सड़क पर ट्रैफिक दुरुस्त रखने के लिए लगे बैरिकेड्स भी हटा दिए। 45 सेकेंड के इस वीडियो में युवती कंधे पर एयरगन लहराते और टशनबाजी करते नजर आ रही है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/7JrEdQn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *