जौनपुर में नगर उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे प्रशासन से जंक्शन और सिटी स्टेशन पर अस्थायी रैन बसेरा तथा अलाव की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है। यह मांग कड़ाके की ठंड और ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर की गई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने जौनपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक राम प्रकाश यादव को ज्ञापन सौंपा। जायसवाल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से इन स्टेशनों पर लगातार रैन बसेरा और अलाव का प्रबंध किया जाता रहा है, लेकिन इस बार अत्यधिक ठंड के बावजूद अभी तक रेलवे प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्टेशन अधीक्षक राम प्रकाश यादव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उत्तर रेलवे के डीआरएम से फोन पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष की बात कराई। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार के सहयोग से जल्द ही अस्थायी रैन बसेरा का निर्माण कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने जनहित और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े इस कार्य पर ध्यान देने के लिए नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल और उनकी टीम की सराहना की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि प्रशासन और रेलवे विभाग को अतिशीघ्र अलाव के साथ रैन बसेरा का निर्माण करना चाहिए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू, किराना संघ के अध्यक्ष विजय गुप्ता और उपाध्यक्ष हफिज शाह ने संयुक्त रूप से यात्रियों, व्यापारियों और राहगीरों की सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि, यशवंत साहू, शुभम बरनवाल, शाहिद मंसूरी, सतीश अग्रहरि, जितेन्द्र जायसवाल, डी.के. अग्रहरि, ऋषिकेश दुबे, राकेश जायसवाल, अनिल मिश्रा, निश्चय जायसवाल और मनोज साहू सहित कई अन्य व्यापारी शामिल थे।
https://ift.tt/eiwp1Nx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply