बलिया में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र रवि शर्मा से मुलाकात की। यह मुलाकात उनके डिप्टी कमिश्नर के पद पर प्रोन्नत होने के उपलक्ष्य में की गई। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अंग वस्त्र और बुके भेंट कर सम्मानित किया तथा बधाई दी। इस दौरान मुंह मीठा भी कराया गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने किया। गांधी ने कहा कि जब से रवि शर्मा बलिया जनपद में उपायुक्त उद्योग के रूप में आए हैं, उद्योग विभाग का पूरा स्वरूप बदल गया है। उन्होंने बताया कि अब लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान होता है और कार्य का माहौल भी बेहतर हुआ है। अरविंद गांधी ने आगे कहा कि बलिया जनपद को ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता है। उनके अनुसार, ऐसे प्रयासों से ही उत्तर प्रदेश सरकार की हर जिले के औद्योगीकरण की परिकल्पना साकार हो सकेगी और विभिन्न योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हो पाएंगी। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी के अतिरिक्त जिला महामंत्री विनोद वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष रविंद्र पटेल, नगर उपाध्यक्ष काशी नाथ वर्मा, सूचना मंत्री प्रीतम गुप्ता और नगर मंत्री सत्यम शाह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
https://ift.tt/SavXPWy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply