अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जल कर के मुद्दे पर चर्चा की गई। संदीप बंसल ने कहा कि जल संसाधन केवल उपभोग किए गए जल का ही मूल्य ले सकता है, जल पर कर नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस गंभीर विषय पर जल्द ही नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। साथ ही, लखनऊ के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव और डॉ. नीरज बोरा से भी मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा। 12 दिसंबर को समर्पण दिवस मनाया जाएगा बैठक में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर भी चिंता व्यक्त की गई। व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अधिक प्रभावी बनाने और साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई तेज करने पर सहमति बनी। संगठन ने घोषणा की कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 12 दिसंबर को समर्पण दिवस के रूप में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी। यह अभियान 12 से 27 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में चलेगा।इसी क्रम में, “स्वदेशी अपनाओ – विदेशी भगाओ” और “एक राष्ट्र – एक चुनाव” के समर्थन में 10 जनवरी को लखनऊ में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।
https://ift.tt/u8bz9fG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply