मेरठ में एक व्यापारी से अमेरिकन ड्रॉप-शिपिंग कंपनी में निवेश के नाम पर 6.69 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। साइबर ठगों ने ‘वेरी ग्रेट स्टोर’ नामक एक कथित विदेशी कंपनी का इस्तेमाल कर व्यापारी को भारी मुनाफे का लालच दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीपीनगर क्षेत्र के नंदन नगर निवासी व्यापारी संतोष कुमार गौड़ ने पुलिस को बताया कि लगभग 40 दिन पहले उन्हें सानिया राजपूत नामक एक महिला का व्हाट्सएप कॉल आया था। महिला ने खुद को अमेरिकन ड्रॉप-शिपिंग कंपनी से जुड़ा बताया और बड़े मुनाफे का लालच दिया। लगातार बातचीत के बाद उसने व्यापारी का विश्वास जीता और उसे निवेश के लिए राजी कर लिया। संतोष कुमार गौड़ के अनुसार, उन्होंने 31 अक्टूबर 2025 को ‘वेरी ग्रेट स्टोर’ नामक कथित अमेरिकी कंपनी में अपना पहला निवेश किया। शुरुआत में उनके वॉलेट में छोटे-छोटे ऑर्डरों का भुगतान नियमित रूप से आता रहा, जिससे उन्हें कंपनी पर भरोसा हो गया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर ठगों ने उन्हें बड़े ऑर्डरों का झांसा दिया और कुल 6.69 लाख रुपये का निवेश करवा लिया। हालांकि, जैसे ही निवेश की रकम बढ़ी, कंपनी की ओर से अचानक 6.14 लाख रुपये का एक बड़ा ऑर्डर डाल दिया गया। व्यापारी संतोष कुमार गौड़ इस ऑर्डर को पूरा नहीं कर पाए, जिसके बाद कंपनी ने उनका खाता फ्रीज कर दिया। इसके साथ ही सभी भुगतान रोक दिए गए और ग्राहक सेवा से भी कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका। कई प्रयासों के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला, तब संतोष कुमार गौड़ को एहसास हुआ कि वह साइबर जालसाजों का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश, विदेशी कंपनियों और ड्रॉप-शिपिंग योजनाओं में पैसा लगाने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें। साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, इसलिए सतर्क रहना आवश्यक है।
https://ift.tt/Yw1zUMr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply