शामली में एक व्यापारी ने यमुना नदी में खनन का काम करने वाले ठेकेदार पर 50 लाख रुपये के गबन का गंभीर आरोप लगाया है। व्यापारी का दावा है कि ठेकेदार ने उनकी फर्म के नाम पर फर्जी बिल निकाले। इस मामले में शामली कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। यह घटना वर्ष 2020 की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता राजेंद्र गर्ग, जो शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के अजंता टॉकीज के पीछे, मेरठ करनाल रोड के निवासी हैं, ने अपनी तहरीर में बताया। उनके अनुसार, ठेकेदार संदीप और कुलदीप यमुना नदी में रेत खनन का कार्य कर रहे थे, जिसमें उनके कुछ अन्य पार्टनर भी शामिल थे। यह मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के मंगलौर खनन पॉइंट से संबंधित है। राजेंद्र गर्ग ने यह भी बताया कि उनकी शिकायत पर पहले जीएसटी विभाग द्वारा जांच की गई थी। उस जांच में उन्हें सही पाया गया था। वहीं, जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है, उस ठेकेदार संदीप कुमार का कहना है कि राजेंद्र गर्ग ने उनसे बजरी और डस्ट खरीदी थी। संदीप के अनुसार, गर्ग ने पहले भी जीएसटी विभाग में शिकायत की थी, लेकिन जांच के बाद उन्हें सही पाया गया था और कोई फर्जी बिल या रुपये ठगने का मामला नहीं था। अब पुलिस ने राजेंद्र गर्ग की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/m8N4CIf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply