मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र में 4 दिसंबर की रात हुई व्यापारी की हत्या और लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। व्यापारी के गांव के ही रहने वाले 4 युवकों ने पहले व्यापारी की लाठी डंडों और पत्थरों से वॉर कर हत्या की उसके बाद पास में मौजूद नगद रुपए,मोबाइल और अन्य सामान को लूट कर फरार हो गए थे। 5 दिसंबर को हुई थी FIR 4 दिसंबर की देर रात तक जब थाना बरसाना क्षेत्र के गांव डहौरली निवासी महादेव पुत्र खच्चर जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण उनकी तलाश में निकले। गांव से कुछ दूर पहुंचने पर ग्रामीणों को महादेव की खेत में बाइक पड़ी दिखाई दी। टॉर्च की रोशनी में जब ग्रामीणों ने देखा तो वहां खून से बनी एक लकीर दिखाई दी। जिसके बाद ग्रामीण जब उस खून की लकीर के सहारे सूखे पड़े कुएं तक पहुंचे तो उसमें उनको महादेव की लाश मिली। इस मामले में महादेव के भाई गणपत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कराया था। यह आरोपी किए गिरफ्तार पुलिस ने जब मामले की जांच की और परिजन ब ग्रामीणों से पूछताछ की तो शक गांव के रहने वाले सोनू पर गया। सोनू से किसी बात को लेकर महादेव का विवाद हुआ था इस पर महादेव की दुकान के कुछ पैसे भी उधार थे। शक के आधार पर पुलिस ने सोनू को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो सोनू ने बताया महादेव का उसके साथी गुलशन से भी विवाद था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसको सबक सिखाने के लिए योजना बनाई। बहन और मां पर की थी अशोभनीय टिप्पणी सोनू और गुलशन को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने फिर पूछताछ की। जिसमें सोनू ने बताया कि महादेव परचून की दुकान करता था। वह अक्सर उसकी बहन और गुलशन की मां को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करता था। जिससे वह कई बार गांव वालों के सामने खुद को अपमानित महसूस करते थे। एक दिन महादेव ने सोनू से दुकान के सामान की उधारी न चुकाने पर बहन को उसके पास छोड़ने की शर्त रख दी। जिसके बाद सोनू और गुलशन आग बबूला हो गए और महादेव की हत्या की साजिश बनाने लगे। इस तरह दिया वारदात को अंजाम सोनू ने बताया 4 दिसंबर की रात करीब 9 बजे जब महादेव अपनी दुकान बंद कर जाने लगा तब गुलशन ने मैसेज किया। इसके बाद सोनू,गुलशन और उनके 2 साथी सचिन व मोहित रास्ते में खड़े हो गए। जैसे ही महादेव अपनी बाइक से आया तो उसे रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। इसका महादेव ने विरोध किया तो उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया और उसे खेत में खींच ले गए। जहां नुकीले पत्थर से तब तक वार करते रहे जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद उसके शव को खींच कर पास बने सूखे कुएं में ले गए और फैंक दिया। आरोपियों ने हत्या की वारदात को लूट की वजह दिखाने के लिए उसके पास मौजूद 4500/ रुपए नगद दुकान की चाबी और मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को सोमवार को यशोदा कुंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 तमंचा,कारतूस और वारदात में प्रयोग किए गए डंडे,नुकीला पत्थर,लूटा गया थैला,मोबाइल और चाबी बरामद की।
https://ift.tt/euX4tdJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply