हापुड़ की कारोबारी गलियों में इन दिनों एक अलग तरह की बेचैनी तैर रही है। मानो रोज़मर्रा का व्यापार किसी अदृश्य जाल में उलझ गया हो। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के व्यापारी हाल ही में उसी उलझन को आवाज़ देने सीओ कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बैंक खातों को अचानक लियन या फ्रीज किए जाने की समस्या को गंभीर बताते हुए ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के नेता संजय डाबर ने कहा कि कई व्यापारियों के खाते साइबर क्राइम विभाग द्वारा बिना समय पर सूचना दिए, अन्य राज्यों के लंबित मामलों के आधार पर रोक दिए जा रहे हैं। व्यापारी न तो अपनी सफाई दे पाते हैं, न ही किसी ठोस प्रक्रिया की जानकारी मिलती है। परिणाम। कारोबार रुक जाता है, और रोज़मर्रा की मेहनत मानो किसी अदृश्य विराम चिन्ह में कैद हो जाती है। व्यापारी अलग-अलग दफ्तरों में चक्कर लगाने को मजबूर उनका कहना था कि इस अव्यवस्थित प्रक्रिया के कारण व्यापारी अलग-अलग दफ्तरों में चक्कर लगाने को मजबूर हैं, जिससे न केवल आर्थिक हानि होती है, बल्कि मानसिक दबाव भी बढ़ जाता है। मंडल ने इसे बेहद चिंताजनक स्थिति बताते हुए मांग की कि कार्रवाई पारदर्शी, सुव्यवस्थित और लिखित प्रक्रिया के तहत की जाए—ताकि ईमानदार व्यापारी किसी अनावश्यक जाल में न फंसें। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ साइबर क्राइम वरुण मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में साफ मांग की गई है कि, खाते फ्रीज/लियन की कार्रवाई से पहले और बाद में व्यापारी को स्पष्ट सूचना दी जाए। प्रक्रिया में समयसीमा, नोटिस और संवाद का स्पष्ट ढांचा तय हो। किसी भी प्रकार के अवांछित दबाव या भ्रम की स्थिति को खत्म करने के लिए एक सरल और एकीकृत प्रणाली लागू की जाए। कार्रवाई करने की मांग की व्यापार मंडल हापुड़ के जिला महामंत्री दीपक बंसल ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था की धड़कन व्यापारी वर्ग है। यदि कोई ईमानदार व्यापारी महज़ अस्पष्ट नियमों और सूचनाओं की कमी के कारण संकट में पड़े, तो यह पूरे व्यापार जगत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडल इस मुद्दे पर पूरी तरह एकजुट है और समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कोषाध्यक्ष ऋषभ गर्ग, जिला उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जिला मंत्री राजेश नारंग, यशपाल तनेजा, विनोद थापर, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल, जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल सहित कई व्यापारी शामिल रहे।
https://ift.tt/yg0LmFG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply