प्रयागराज में पेंशन शहीद डॉ. रामाशीष सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में अटेवा और एनएमओपीएस से जुड़े बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए। …तब तक जारी रहेगा आंदोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओपीएस एवं अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने डॉ. रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 97 प्रतिशत कर्मचारियों ने UPS को नकार दिया है, फिर भी सरकार तिथि बढ़ाकर संशोधन कर रही है, जबकि कर्मचारी केवल पुरानी पेंशन चाहते हैं। निजीकरण देश के लिए हानिकारक उन्होंने 25 नवंबर को जंतर-मंतर पर हुए एनएमओपीएस के बड़े प्रदर्शन का जिक्र किया, जिसमें देशभर से लाखों कर्मचारी शामिल हुए थे। उन्होंने निजीकरण को देश के लिए हानिकारक बताया। टीईटी की अनिवार्यता से मिले राहत प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कन्नौजिया, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी व आईटी सेल प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान और संजय पटेल ने कहा कि आरटीई लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टेट अनिवार्यता समाप्त की जानी चाहिए, ताकि लाखों शिक्षकों के साथ न्याय हो सके। कर्मचारियों को पेंशन से वंचित रखना अन्याय जिला संयोजक जीतू भाई और जिला महामंत्री आर.के. यादव ने कहा कि जब सांसद और विधायक कई पेंशन ले सकते हैं, तो कर्मचारियों को एक पेंशन से वंचित रखना अन्याय है। कार्यक्रम में अमर यादव, राजीव यादव, पुष्पराज सिंह, राकेश सिंह, कमलेश सिंह, मिथलेश मौर्य, सुरेंद्र सिंह, सुभाष कुमार, सुरेश यादव, राजू, लक्ष्मी नारायण, नीलम सिंह, अंजना सिंह, अंजली अत्री, प्रीती ब्रिज, पुष्पलता, अंजुला दास, प्रीती सेठ सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की जानकारी अटेवा प्रयागराज के जिला मीडिया प्रभारी रविशंकर मिश्र ने दी।
https://ift.tt/JP5MIgo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply