DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वोटर लिस्ट में BDC और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मृत घोषित:संतकबीरनगर में बीएलओ-सुपरवाइजर की लापरवाही, SDM ने दिए जांच के आदेश

संतकबीर नगर के विकास खंड मेंहदावल की ग्राम पंचायत समदा में सरकारी तंत्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पंचायत चुनाव की नई वोटर लिस्ट में वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ‘मृत’ घोषित कर उनके नाम हटा दिए गए हैं। ग्राम समदा निवासी अभय कुमार ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी (SDM) मेंहदावल को शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि उनकी माता मंजू देवी, जो वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, और उनकी चाची निशा, जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर कार्यरत हैं, दोनों पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं। अभय कुमार के अनुसार, जब नई वोटर लिस्ट प्रकाशित हुई तो मंजू देवी और निशा के नाम उसमें नहीं थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने बीएलओ (BLO) से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि दोनों महिलाओं के नाम ‘मृतक’ होने के कारण सूची से हटा दिए गए हैं। शिकायतकर्ता ने इसे बीएलओ की घोर लापरवाही और मनमानी बताया है। उनका कहना है कि जो लोग संवैधानिक पदों पर रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं, उन्हें ही कागजों में मृत दिखा देना विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अभय कुमार ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि इस त्रुटि को तत्काल सुधारा जाए और दोनों जीवित महिलाओं के नाम पुनः वोटर लिस्ट में दर्ज किए जाएं। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वही खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह बेहद गंभीर और लापरवाही का मामला है। अगर मामला सही पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी, एसडीएम संजीव राय ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।


https://ift.tt/BhECXuA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *