हरदोई। बिलग्राम–कटरा बिल्हौर मार्ग पर सोमवार को चांदपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार प्राइवेट बस और सामने से आ रहे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बस में सवार 10 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस के अंदर कई यात्री फंस गए थे। आसपास के ग्रामीणों ने बिना देर किए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बस के दरवाजे और खिड़कियों से घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में सभी घायलों को बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। देखें हादसे के बाद की तस्वीरें… घायलों की सूची हादसे में घायल हुए यात्रियों में—अकील (28) पुत्र वकील निवासी एसडीएम कॉलोनी बिलग्राम,विनोद (28) पुत्र महेश निवासी मोहकमपुर थाना सुरसा,सुलेमान (25) पुत्र कय्यूम निवासी एसडीएम कॉलोनी बिलग्राम,विपिन कुमार (32) पुत्र सर्वधान निवासी मसूदपुर थाना सांडी,अंशिका (15) पुत्री जितेंद्र निवासी मोहल्ला मलकंठ बिलग्राम,रामौतार (75) पुत्र गज्जू निवासी सांप खेड़ा बिलग्राम,राजेंद्र प्रसाद (65) पुत्र भिखारी निवासी सांसेड़ा थाना बिलग्राम,श्यामसुंदर (26) पुत्र विश्राम निवासी कोकी पुरवा थाना शहर कोतवाली हरदोई,आजाद (45) पुत्र श्री गणेश प्रसाद निवासी आलू मिल कासुपेट बिलग्रामऔर मुशर्राफिन (30) पुत्र क्षांगु निवासी मोहल्ला मलकंठ शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकांश यात्री मजदूरी, पढ़ाई और शिक्षण कार्य के सिलसिले में माधोगंज की ओर जा रहे थे। अचानक हुए हादसे ने उनकी यात्रा को दहशत में बदल दिया। सीएचसी बिलग्राम में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने आजाद और राजेंद्र प्रसाद की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अन्य घायलों का उपचार सीएचसी में जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने हटवाए वाहन, जांच शुरू सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।
https://ift.tt/rL3Zs7l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply