लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2 का छठा दिन शहर के मेमोरियल मैदान और पुलिस लाइन ग्राउंड में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। नगर पालिका परिषद और क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार, वॉलीबॉल बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला पुलिस टीम और मनी क्लब भीरा के बीच हुआ, जिसमें मनी क्लब भीरा ने जीत दर्ज की। खो-खो बालिका वर्ग में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग का फाइनल एसएसबी और बांके बिहारी टीम के बीच खेला गया, जिसमें एसएसबी की टीम विजयी रही। खो-खो जूनियर वर्ग का फाइनल बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर और केवीएस टाइगर्स के बीच हुआ, जिसमें बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर ने जीत हासिल की। खो-खो बालक वर्ग में 36 टीमों ने प्रतिभाग किया। पुलिस लाइन ग्राउंड में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के अगले चरण में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मुकाबले में गोला आरएफसी ने गुरु नानक इंटर कॉलेज को 4-1 से हराकर जीत दर्ज की। क्रिकेट में जेसीआई और नगर पालिका के बीच हुए मैच में नगर पालिका ने 13 रनों से जीत हासिल की। अभिषेक को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और फील्डर चुना गया, जबकि देवाशीष मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। कौशल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव, अर्जित अग्रवाल, पुलक अग्रवाल, खेल महोत्सव के संयोजक आशीष सिंह चौहान, कनिष्क बरनवाल, इंजीनियर दुर्गेश वर्मा, जेई समरा सईद, शैली गुप्ता, विशाल शुक्ला, मुरारी लाल, फ़ैज़ खां, सभासदगण, समस्त खेल प्रभारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद और क्रीड़ा भारती ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के विकास के लिए ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
https://ift.tt/bnCOL5E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply