अयोध्या में 19 और 20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। दो दिन तक चली इस बैठक में संगठन को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और वैचारिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। देशभर से आए प्रतिनिधियों ने समाज की मौजूदा स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर अपने-अपने सुझाव रखे। सम्मान समारोह बना आकर्षण का केंद्र
बैठक के दौरान उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए कई वैश्य बंधुओं को सम्मानित किया गया। महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज बोरा विधायक लखनऊ और मुख्य अतिथि चंपत राय महासचिव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बरेली के नामचीन डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी को एक लाख रुपये की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया। वहीं डॉ. रामदास अग्रवाल को जनसेवा सम्मान से नवाजा गया। महिला और युवा सशक्तिकरण पर खास फोकस
कार्यसमिति की बैठक में महिला एवं युवा सशक्तिकरण को प्रमुख एजेंडा बनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज को आगे ले जाने में महिलाओं और युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। उन्हें शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व के अवसर देकर ही समाज को मजबूत बनाया जा सकता है। इसके साथ ही समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने, मतदाता विस्तार अभियान चलाने और सर्व समाज के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने पर भी गंभीर मंथन हुआ। 28 देशों में सक्रिय है संगठन
बैठक में बताया गया कि आईवीएफ संस्था वर्तमान में दुनिया के 28 देशों में सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस राष्ट्रीय कार्यसमिति में देश के कई प्रमुख औद्योगिक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े वैश्य बंधुओं ने भाग लिया। संगठन के अंतरराष्ट्रीय विस्तार और वैश्विक स्तर पर समाज की पहचान को लेकर भी रणनीति बनाई गई। मंच से बोले मंत्री, विधायक और संगठन के दिग्गज
कार्यसमिति को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनुपमा जायसवाल, व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य और पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने संबोधित किया। इसके अलावा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, क्षेत्रीय अध्यक्ष अमल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री डॉ. अजय गुप्ता और संगठन मंत्री जितेंद्र रस्तोगी ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने के सुझाव दिए। बरेली से पहुंचे पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, शिरीष गुप्ता, गोपेश अग्रवाल, सचिन गुप्ता, नीरज अग्रवाल, राजीव बुबना, अतुल अग्रवाल, विवेक रस्तोगी, पंकज रोहतगी समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी को सम्मान मिलने पर शुभकामनाएं दीं। संगठन को नई दिशा देने की कोशिश
दो दिन चली इस राष्ट्रीय कार्यसमिति को संगठन के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। सामाजिक सरोकार, राजनीतिक भागीदारी और आर्थिक मजबूती को एक साथ जोड़ते हुए वैश्य महासम्मेलन ने आने वाले समय में बड़े स्तर पर काम करने का संकेत दिया है।
https://ift.tt/3OXzJ24
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply