सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश (वेस्ट यूपी) में हाईकोर्ट की स्थायी बेंच स्थापित करने की मांग की, जो पिछले 50 वर्षों से लंबित है। कार्यकर्ताओं ने 22 जनपदों के लोगों को न्याय सुलभ कराने की अपील की। एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव सरवर अली ने बताया कि वेस्ट यूपी के 22 जिलों के लोग लगभग 50 वर्षों से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में, न्याय प्राप्त करने के लिए उन्हें सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है, जिससे शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह की परेशानियां होती हैं और समय भी बर्बाद होता है। सरवर अली ने जानकारी दी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 8 से 10 करोड़ है। उन्होंने दावा किया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में दर्ज कुल मुकदमों में से 50 से 52 प्रतिशत इसी क्षेत्र से संबंधित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गत 17 दिसंबर को भी सभी 22 जिलों के अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया था। एसडीपीआई ने सरकार से जनता को सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की अपील की है। इस अवसर पर पार्टी के शामली जिलाध्यक्ष इसरार खान सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/9EwNcsW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply