मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत पानीघाट इलाके में शनिवार को एक 55 वर्षीय साधु वेशधारी व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पिछले कई वर्षों से वृंदावन में रहकर भिक्षा मांगकर जीवन यापन कर रहा था। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान दिलीप पुत्र योगेंद्र, उम्र लगभग 55 वर्ष, के रूप में हुई है। साथी साधुओं और स्थानीय लोगों ने बताया कि दिलीप मूल रूप से कोलकाता का निवासी था और लंबे समय से वृंदावन के पानीघाट क्षेत्र में अकेला रह रहा था। वह साधु का भेष धारण किए हुए था और आसपास के इलाकों में भिक्षा मांगकर गुजर-बसर करता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दिलीप बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहा था। शनिवार को जब आसपास के लोगों ने उसे अचेत अवस्था में देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उसकी तबीयत अचानक अधिक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही थाना वृंदावन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान या संदिग्ध परिस्थितियां नहीं पाई गई हैं। पुलिस ने नियमानुसार शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला बीमारी से मौत का प्रतीत हो रहा है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और साधु-संतों ने प्रशासन से अपील की है कि बेसहारा साधुओं और गरीब लोगों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और सहायता के लिए उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/5I1kKAh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply