DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र में रोपित किए पौधे:साधु संतों ने पंचवटी महोत्सव में की शिरकत, बिहार पंचमी के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

बांके बिहारी जी के प्राकट्य दिवस बिहार पंचमी के अवसर पर वृंदावन के कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में पंचवटी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साधु संतों ने 140 एकड़ क्षेत्र में 5-5 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता विश्व मोहन भट्ट ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी। दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ कार्यक्रम बिहार पंचमी के अवसर पर यमुना किनारे उत्तर प्रदेश के वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा पंचवटी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ साधु संत और वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बांके बिहारी जी के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। ब्रज में वृक्षों का महोत्सव कार्यक्रम में मौजूद साधु संतों ने कहा कि ब्रज में वृक्षों का महत्व है। यहां के वनों में भगवान श्री कृष्ण ने लीला की थीं। यह वन पिछले कुछ वर्षों में विलुप्त हुए। लेकिन एक बार फिर ब्रज को हरा भरा बनाने की पहल करना सार्थक कदम है। यहां वृक्ष लगेंगे तो ब्रज की हवा भी शुद्ध होगी। मंत्री ने लगाया पीपल का वृक्ष पंचवटी महोत्सव में शामिल होने आए वन मंत्री अरुण सक्सेना ने पीपल का वृक्ष लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने फावड़ा चलाकर मिट्टी डाली और फिर लगाए वृक्ष को पानी दिया। साधु संतों ने भी यहां वृक्ष रोपित किए। यहां 108 साधु संतों ने 540 वृक्ष रोपित किए। मंत्री अरुण सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सबसे ज्यादा पौधा रोपित किए गए हैं। इनमें 90 प्रतिशत से ज्यादा पौधे अब वृक्ष बनने की तरफ हैं। इन वृक्षों का किया गया रोपण पंचवटी महोत्सव के अंतर्गत कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेला स्थल पर 5 तरह के वृक्ष लगाए गए। जिसमें पीपल,बरगद,गूलर,आम और पाखर के वृक्षों का रोपण किया गया है। आयोजकों का कहना है कि जब यहां कुंभ मेला लगेगा तब इन वृक्षों की छांव में आनंद का अलग ही अनुभव होगा। इस दौरान संत फूलडोल महाराज,श्री महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज,महंत लाडली शरण महाराज, महंत सुंदर दास महाराज,मौनी बाबा ,सत्यमित्रानंद महाराज,अनिरुद्धाचार्य महाराज,पार्वती बल्लभ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


https://ift.tt/23XBn0q

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *