औरैया में वीर बाल दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम और प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा गया। यह प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की उपस्थिति में हुआ। यह कार्यक्रम साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के सुपुत्रों, साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में आयोजित किया गया था। इससे पूर्व, वीर बाल दिवस और साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर आयोजित कीर्तन समागम कार्यक्रम तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को भी देखा व सुना गया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को साहिबजादों के जीवन परिचय और आज के दिन घटित घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे बच्चों को इस्लाम न कबूलने पर डरा-धमकाकर जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि गुरु नानक से लेकर गुरु तेग बहादुर और गुरु गोबिंद सिंह जी तक सिख गुरुओं की त्याग, बलिदान और शहादत की पवित्र परंपरा रही है। उन्होंने जोर दिया कि गुरु गोबिंद सिंह जी का पूरा परिवार राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान हुआ, जो हमारे राष्ट्र व समाज को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके वीर सुपुत्र साहिबजादों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ केक काटा और उन्हें उपहार स्वरूप लंचबॉक्स भी दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Iu7pUoJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply