शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर रोड पर बांग्लादेश का पुतला फूंका। विहिप ने बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की कथित निर्मम हत्या और उसके शव के अपमान के विरोध में यह प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने की मांग की। दरअसल, कुछ दिन पहले बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि हत्या के बाद उसके शव को आग लगाई गई और फिर एक पेड़ से लटका दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत में इसका विरोध शुरू हो गया है। विहिप का आरोप है कि जिस युवक की हत्या की गई, उसने ‘ईश्वर एक है’ कहा था, जिसमें किसी भी प्रकार की ईशनिंदा का उल्लंघन नहीं था। संगठन ने दावा किया कि बांग्लादेश में पिछले एक साल से लोकतांत्रिक सरकार गिरने के बाद से हिंदू समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं। विहिप ने यह भी आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को सरकार का समर्थन मिल रहा है। शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों ने पुतला फूंककर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में इस तरह का हमला सीधे तौर पर हिंदू और अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला है। विहिप ने बताया कि इसी विरोध में ब्रज प्रांत के सभी जिला कार्यालयों पर दो दिन तक प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की है, ताकि वहां का हिंदू और अल्पसंख्यक समाज सुरक्षित महसूस कर सके और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
https://ift.tt/zR4UwrO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply