विश्व हिंदू महासंघ ने जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व गोरक्ष पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन राष्ट्रीय संत महंत अवैद्यनाथ को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई है। यह ज्ञापन विश्व हिंदू महासंघ भारत के जिलाध्यक्ष सुशील वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया। महासंघ ने बताया कि महंत अवैद्यनाथ ने सामाजिक क्षेत्र में धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने जातिगत विचारधारा के विपरीत सामाजिक समरसता के आधार पर सनातन संस्कृति की स्थापना पर जोर दिया। धार्मिक क्षेत्र में, अयोध्या में रामलला की स्थापना और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में उनकी भूमिका अविस्मरणीय है। ब्रह्मलीन महाराज ने सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों के अलावा मानव सेवा में भी योगदान दिया। उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थापित किए। असहाय रोगियों के लिए अस्पतालों की स्थापना की और कई अन्य प्रकार की मानव तथा प्राकृतिक सेवाओं में अपना योगदान दिया। विश्व हिंदू महासंघ भारत ने भारत सरकार से मांग की है कि महंत अवैद्यनाथ के निस्वार्थ और सामाजिक समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें भारत रत्न की उपाधि से विभूषित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महामंत्री भानू प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री अमित भारद्वाज, मंडल संयोजक, मेरठ मंडल प्रभारी नीरज शर्मा, गौ रक्षा प्रदेश प्रभारी संजीव अग्रवाल, वीरेन्द्र सावन मेरठ अध्यक्ष मंजू बाला शर्मा, मेरठ मंडल अध्यक्ष अनिता गौतम, जिला महामंत्री गीता राजदेव, महानगर अध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी, महानगर मंत्री मानसी स्वामी, महानगर अध्यक्ष सनी चौपडा, युवा प्रदेश अध्यक्ष आकाश वीर, भूपेन्द्र मीणा, नितिन सैनी, देवेन्द्र शर्मा, युग, नमन सिंघल, मोहित शर्मा, विकान्त जाटव, उमेश सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/CRsQDh1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply