चीन के शांगलू में 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित विश्व वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। इस टीम में गोरखपुर की वॉलीबॉल खिलाड़ी आकांक्षा पांडेय भी शामिल हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने युगांडा, बुल्गारिया, चीली देश की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि पुल के मैच में ईरान से भारतीय टीम को कड़े संघर्ष में पराजय का सामना करना पड़ा इंडिया टीम का क्वार्टर फाइनल मैच ताइपे चाइना से 10 दिसंबर को खेला जाएगा भारतीय तिरंगा लहराने का है इंतजार
गोरखपुर जिला वॉलीबाल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र के मुताबिक मैच को लेकर आकांक्षा ने फोन पर बात करते हुए बताया कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सभी को उस पल का इंतजार है, जब भारतीय टीम की जीत के बाद भारत का तिरंगा लहराया जाएगा। पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने दी बधाई
भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर गोरखपुर के वॉलीबाल संघ सचिव बैजनाथ मिश्र, संरक्षक शम्भू नाथ तिवारी, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी, श्रीकुमार मिश्र, अजय कुमार राय, रवीन्द्र नाथ दुबे, रमेश राय, श्याम नारायण शुक्ला, बृजेश यादव कोच वालीबाल, शिवम सौरभ मिश्र, राजवीर, रिया त्रिपाठी, मालविका द्विवेदी, अमित बच्चन, रेखा यादव, श्रेया सिंह राजवीर चौधरी, इसरत अली और अन्य ने क्वार्टर फाइनल मैच से पहले भारतीय वालीबाल टीम और गोरखपुर की खिलाड़ी आकांक्षा पांडेय को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
https://ift.tt/bK5PgA6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply