प्रतापगढ़ के मानधाता विकासखंड स्थित विश्वनाथगंज रजबहा में लंबे समय से पानी न छोड़े जाने से किसान आक्रोशित हैं। किसानों ने नहर किनारे एकत्र होकर सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनकी शिकायत है कि पानी की कमी से उनकी फसलें सूख रही हैं। किसानों का कहना है कि सिंचाई के अभाव में उनकी रबी की बोआई प्रभावित हुई है। जिन किसानों ने किसी तरह फसल बोई भी है, उन्हें अब सिंचाई करना मुश्किल हो रहा है। इससे उनकी मेहनत और लागत पर पानी फिर रहा है। किसानों ने यह भी बताया कि नहर किनारे की पटरी की नियमित सफाई नहीं होती। इस कारण झाड़ियां और खर-पतवार फैल गए हैं, जिससे राहगीरों के साथ-साथ किसानों के मवेशी भी आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) से शिकायत के बाद सिंचाई विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और नहर का निरीक्षण किया। टीम के समक्ष किसानों ने तुरंत नहर की सफाई कराकर पानी छोड़ने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपने आंदोलन को और व्यापक करेंगे। किसानों का कहना है कि रबी की फसलों को समय पर पानी की आवश्यकता होती है।
https://ift.tt/tJ1bIGh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply