बागपत के बामनौली में रालोद कार्यकर्ता विशु तोमर हत्याकांड के खुलासे पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पुलिस की जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें सही न्याय नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। दोघट पुलिस ने इस मामले में जेल से आरोपी विक्रांत को रिमांड पर लेकर खुलासा किया था। पुलिस के अनुसार, विशु की हत्या में विक्रांत के साथ शीबू और नवीन भी शामिल थे। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस के खुलासे में बड़ौत थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी यूपी पुलिस के बिजनौर में सर्विलांस में तैनात सिपाही और भजनपुरा निवासी एक महिला को शामिल नहीं किया गया है। परिजनों का दावा है कि पुलिस इन दोनों को बचा रही है। परिजनों ने पुलिस को सिपाही और महिला द्वारा मृतक विशु को फोन पर दी गई धमकी और विशु के भाई विनय को मिली धमकी की ऑडियो-वीडियो भी सौंपी है। उनका कहना है कि पुलिस ने बाइक तो बरामद कर ली, लेकिन मृतक के जूते और अन्य सामान बरामद नहीं कर पाई है। मृतक के पिता उमेश, मां संतोष, दादी सोहनवीरी और भाई विनय तोमर ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने सिपाही और महिला को मामले में शामिल नहीं किया तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले के खुलासे की मांग करेंगे। परिवार आज लखनऊ के लिए रवाना होगा। परिजनों ने यह भी कहा है कि न्याय न मिलने पर वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
https://ift.tt/Bzb2IjK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply