मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर गली नंबर-2 में मंगलवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देर शाम करीब 10 बजे महिला का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने मृतका के हाथ पर चाकू के घाव देखकर पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान बागपत जिले के टटीरी निवासी सोनिया के रूप में हुई है। उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व गौतम नगर गली नंबर-2 निवासी कपिल से हुई थी, जो शारदा रोड पर एक साड़ी की दुकान में काम करता है। सोनिया का पांच माह का एक बेटा भी है। सोनिया के परिजनों का आरोप है कि कपिल अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। डेढ़-दो साल पहले इस घरेलू विवाद को लेकर एक पंचायत भी हुई थी, जिसमें कपिल ने सोनिया को परेशान न करने का वादा किया था। सोनिया के मामा के बेटे अरविंद ने आरोप लगाया कि मंगलवार को कपिल ने फिर से सोनिया के साथ मारपीट की और चाकू से उसके हाथ पर वार किए। उनकी आशंका है कि सोनिया की मौत के बाद ससुराल वालों ने आत्महत्या दिखाने के लिए उसे पंखे से लटका दिया। वहीं, सोनिया के पति कपिल का कहना है कि सोनिया उनके मकान की बैठक में रखे दो स्पीकर हटवाने के लिए कह रही थी। कपिल ने स्पीकर निकालने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर सोनिया कमरे में गई और पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर लटक गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मायके पक्ष ने पति कपिल सहित सास मिथलेश, ससुर मांगेराम और देवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/JuoHMUp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply