उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्राम मंलझा निवासी 28 वर्षीय रीतू लोधी का शव बुधवार को ससुराल स्थित कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। मायके पक्ष ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका रीतू की शादी लगभग 11 वर्ष पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें प्राची (12), अखिल (10) और अंशु (7) शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, रीतू मिलनसार स्वभाव की थीं और अपने तीनों बच्चों की देखभाल में व्यस्त रहती थीं। उनके पति चंद्रप्रकाश और परिवार खेती-किसानी का काम करते हैं। मायके पक्ष का कहना है कि रीतू ने पहले कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके व्यवहार में बदलाव देखा जा रहा था, जिसकी वजह वे समझ नहीं पाए थे। घटना की जानकारी मिलते ही रीतू के मायके खेड़ा, हसनगंज से परिजन मौके पर पहुंचे। मृतका की मां और भाई ने ससुराल पक्ष पर संदेह जताते हुए कहा कि रीतू आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि रीतू को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके पक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि बुधवार सुबह घर के सभी सदस्य अपने दैनिक कार्यों में लगे थे। जब रीतू काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आईं, तो दरवाजा खोला गया। अंदर उनका शव फंदे से लटका मिला। परिवारजनों ने उन्हें फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर हसनगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कमरे की गहनता से जांच की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। हसनगंज के एसओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/7kGazKe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply