हमीरपुर में मंगलवार रात विवाद शांत कराने पहुंचे एक सिपाही पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। भीड़ ने सिपाही को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है। मामला कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव का है। दरअसल मंगलवार रात गांव में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर हरौलीपुर चौकी में तैनात सिपाही आशीष मौर्या, चौकीदार के साथ मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि मौके पर मौजूद भीड़ ने अचानक सिपाही आशीष को घेर लिया। उसे बंधक बनाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान साथ आए चौकीदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और कुरारा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा रात में जिला अस्पताल पहुंचकर सिपाही का हालचाल जाना। साथ ही घटना की गंभीरता से जांच कर कराने के निर्देश दिए। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि दो पक्षों के विवाद के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ ने सिपाही पर हमला किया है। जिसमें सिपाही आशीष घायल हुआ है। जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/BX1Ecxo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply