सिद्धार्थनगर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को अव्यवस्थाओं और खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन के साथ हुआ। चार दिवसीय इस आयोजन के बाद स्टेडियम परिसर में खिलाड़ियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन व आयोजन समिति के खिलाफ नारेबाजी की। खिलाड़ियों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई तो आयोजकों से जुड़े लोगों ने उन्हें स्टेडियम से भगाने और जेल में बंद कराने की धमकी दी। सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 22 दिसंबर को हुआ था। उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 11 बजे निर्धारित था, लेकिन कड़ाके की ठंड में स्टेडियम पहुंचे लगभग 1600 खिलाड़ियों का आरोप है कि दोपहर दो बजे तक न तो खेल शुरू हुआ और न ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था की गई। घंटों इंतजार करने से खिलाड़ियों में नाराजगी बढ़ गई थी, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यह असंतोष समापन दिवस पर खुलकर सामने आया। 25 दिसंबर को खेल महोत्सव का समापन कार्यक्रम समाप्त होते ही खिलाड़ियों का धैर्य जवाब दे गया। एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी स्टेडियम में ही एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और आयोजन में हुई अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। खिलाड़ी आशुतोष ने बताया कि वे दूर-दराज के इलाकों से सिद्धार्थनगर खेल खेलने आए थे, लेकिन उन्हें आने-जाने के लिए कोई किराया नहीं दिया गया। न तो बस सेवा उपलब्ध कराई गई और न ही ट्रेन से आने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई कार्ड या सुविधा दी गई। उन्होंने कहा कि पहले यात्रा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं मिला। विकासखंड बांसी के खिलाड़ी रामकरण ने बताया कि 24 दिसंबर को खेल के दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। जब उन्होंने आयोजकों से उपचार की मांग की, तो उन्हें बताया गया कि गर्म पट्टी की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन कोई ठोस मदद नहीं मिली। सांसद बोले- अपने निजी खर्च पर कराया महोत्सव हालांंकि सांसद जगदंबिका पाल का कहना है कि सांसद खेल महोत्सव जो भी इनाम की राशि दी जाती है वह अपने निजी फंड से दी जाती है, 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक कुल 36 हज़ार खिलाड़ियों ने भाग लिया है। सांसद खेल महोत्सव का कोई बजट नहीं है। मैं अपने निजी पैसे से सांसद खेल महोत्सव करवाता हूं। कुछ और तस्वीरें देखिए
https://ift.tt/MQfi80l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply