विल्सोनिया स्कॉलर्स होम में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्या श्वेतांगना संतराम के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विल्सोनिया ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. आशीष संतराम और प्रधानाचार्या श्वेतांगना संतराम ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कक्षा एक से दो तक के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा तीन से पांच और कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों के बीच समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई। समूह गान में कक्षा चार विजेता रही, जबकि कक्षा छह से आठ वर्ग में कक्षा सात ने पहला स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं को आकर्षक ढंग से सजाया। कक्षा सजावट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से कक्षा चार और सीनियर वर्ग से कक्षा आठ को विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम में विल्सोनिया ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. आशीष संतराम, विल्सोनिया कॉलेज सिविल लाइंस की प्रधानाचार्या संगीता रेविस, उप प्रधानाचार्या ज्योतिका सिंह, दरक्षा और जहारा भी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में साउथ मोहम्मद, ब्राइन एंथनी और अभिषेक लाल शामिल थे। डॉ. आशीष संतराम ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना भी की।
https://ift.tt/xQOXrPS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply