विरासत गरियाला प्रोजेक्ट में अतिक्रमण हटाने के कारण रेती चौराहा, पांडेयहाता और घंटाघर के रास्तों पर गाड़ियों की एंट्री रोक दी गई है। इससे उस इलाकों में ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई है। मार्केट की ओर जाने का यह मुख्य रास्ता है। इसलिए घोष कंपनी की तरफ से आने वाले वाहन रेती चौक पहुँचने से पहले ही जाम में फँस जा रहे हैं। वहीं गीता प्रेस की ओर से आने वाली गाड़ियों को भी भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। पहले देखिए 2 तस्वीरें… सामान्य दिनों में शाहमारूप की संकरी गलियों में हल्का-फुल्का जाम लगता था, लेकिन अब लोग रेती चौक से पहले ही इन्हीं गलियों में मुड़ जा रहे हैं। इससे यहां भी वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं और गाड़ियाँ बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं। दुकानदारों की समस्या रेती चौक के एक दुकानदार ने दैनिक भास्कर से बताया कि लोग आने-जाने के लिए मजबूरी में संकरी गलियों का रास्ता ले रहे हैं। लगन का समय है, खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ रही है, लेकिन सड़क बंद होने से पूरा जाम इसी इलाके में जमा हो जाता है। बड़े वाहनों के आने से स्थिति और खराब हो जाती है। एक अन्य दुकानदार ने कहा कि जब तक तोड़फोड़ और प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक इस पूरे क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बना दिया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि केवल दोपहिया और पैदल लोगों की अनुमति दी जाए। इससे दुकानदारी भी चलती रहेगी और जाम से भी राहत मिलेगी। स्थानीय लोग और दुकानदार चाहते हैं कि प्रशासन अस्थायी रूप से बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए, ताकि मार्केट जाने वालों और दुकानदारों को राहत मिल सके। फिलहाल, एंट्री बंद होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों की परेशानियाँ बढ़ रही हैं।
https://ift.tt/Feaqrt8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply