गोरखपुर के विरासत गलियारा प्रोजेक्ट में प्रशासन की सख्ती के बाद अब तेजी से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है। कई जगहों पर बुलडोजर चल रहा है, जबकि कुछ मकान मालिक खुद भी अपना अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं। पूरे इलाके में धूल और मलबा फैल गया है। पहले देखिए कुछ तस्वीरें… मलबा लगातार बढ़ने की वजह से बगल की नालियां तक जाम हो गई हैं। नाली बंद होने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। कई दुकानदार और निवासी बता रहे हैं कि मौजूदा स्थिति में रहना और काम करना बहुत मुश्किल हो गया है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए स्थानीय कारोबारी अनूप गुप्ता ने कहा कि- एक महीने से हम सभी लोग बेरोजगार चल रहे। मैं प्रशासन से यही मांग करता हूं कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए ताकि हम लोग फिर से अपनी रोजीरोटी चला सकें। एक अन्य दुकानदार ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि- मैं प्रशासन से यही मांग करता हूं कि यहां बिजली विभाग की लापरवाही से एक कुत्ते की मौत हुई है। 2 दिन पहले बिजली के खंभे में करेंट आने से पास बैठे कुत्ता उसके चपेट में आ गया। मेरी यही मांग है कि बिजली विभाग के कर्मचारी कम से कम इसका ध्यान दें, नहीं तो और बड़ी घटना हो जाएगी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में बीते 3–4 दिनों से बिजली और पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। लोगों को पीने के पानी से लेकर नहाने और रसोई तक हर काम में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई सालों से यहां क्लिनिक चला रहे एक डॉक्टर ने स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, सब बंद हो जाने से कोई मरीज नहीं आ रहा। यहां सड़कों पर फैला मलबा नाली जाम कर दिया है। जिसकी गंदगी से डेंगू-मलेरिया होने का खतरा बढ़ गया है। मैं सरकार से यही मांग करता हूं कि पूरे एरिया में दवाओं का छिड़काव करवाए।” अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द सफाई, सुविधाओं की बहाली और सुरक्षा उपायों पर ध्यान देगा, ताकि कार्यों के साथ-साथ उनकी परेशानियां भी कम हो सकें।
https://ift.tt/F1yhgk5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply