DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

विपक्षी फैला रहे मतदान अधिकार पर भ्रम- पूर्व मंत्री पलटूराम:नगर और ग्राम पंचायत सूची को लेकर गुमराह करने का आरोप

बलरामपुर में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के बीच नगर क्षेत्र में फैलाई जा रही भ्रम की स्थिति पर पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक पलटूराम ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर यह भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि नगर क्षेत्र के मतदाता ग्राम पंचायत में मतदान का अधिकार नहीं रख पाएंगे, जो कि पूरी तरह गलत है। विधायक पलटूराम ने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची अलग होती है, जबकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई लोकसभा एवं विधानसभा की सूची अलग होती है। उन्होंने बताया कि यदि किसी नगर क्षेत्र के मतदाता ने बहकावे में आकर नगर पालिका की सूची से नाम कटवाकर ग्राम पंचायत की सूची में जुड़वा लिया है, तो वे अभी भी अपना नाम सही सूची में दोबारा सम्मिलित करा सकते हैं। पलटूराम ने इस भ्रम को एक सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक विशेष वर्ग के लोग स्वयं नगर में मतदाता बने हुए हैं, जबकि भाजपा समर्थक मतदाताओं को गुमराह कर नगर सूची से नाम कटवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विधायक ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास करार दिया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान अपने नाम सही सूची में अवश्य दर्ज कराएं। पलटूराम ने जोर दिया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मजबूत लोकतंत्र के संकल्प को पूरा करने के लिए यह आवश्यक है कि कोई भी मतदाता अपना नाम कटवाने की गलती न करे। विधायक ने कहा, लोकतंत्र को मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। भ्रम फैलाने वालों से सतर्क रहें और समय रहते अपनी मतदाता सूची की स्थिति अवश्य सुनिश्चित करें।


https://ift.tt/LqNgWhx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *