भारतीय कुश्ती संघ (WFI) उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार शाही ने गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर महिला पहलवान विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने विनेश फोगाट के आरोपों को निराधार बताया है। गोंडा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने विनय कुमार शाही का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और गोंडा चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं कंपोनेंट सेंटर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने इस कार्य की सराहना की है। बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन को लेकर कांग्रेस विधायक और महिला पहलवान विनेश फोगाट के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शाही ने कहा कि ये आरोप पिछले दो-तीन साल से लगाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि विनेश के सभी आरोप कोर्ट में निराधार साबित हुए हैं और बृजभूषण शरण सिंह का इन आरोपों से कोई लेना-देना नहीं है। विनय कुमार शाही ने विनेश फोगाट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पहले कुश्ती से संन्यास लिया था और फिर दोबारा कुश्ती में वापसी कर ली। उन्होंने आगे कहा कि विनेश फोगाट अब राजनीति में हैं और कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं, इसलिए उनके आरोपों का कोई मतलब नहीं है। शाही ने स्पष्ट किया कि आरोप-प्रत्यारोप लगाना विपक्षी पार्टी के नेता का काम है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों से WFI का कोई सरोकार नहीं है और वे किसी की मदद नहीं कर रहे हैं, बल्कि केवल सच्चाई बता रहे हैं। इन लोगों के पास सिर्फ एक ही काम है कि कैसे बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया जाए और यह लोग उसे बाद में साबित नहीं कर पाते हैं बाद में इन लोगों की बेइज्जती होती है।
https://ift.tt/7RxGJqS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply