कानपुर के घाटमपुर में किसानों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने शुक्रवार देर शाम नगर की मंडी स्थित ज्वार खरीद केंद्र पर अचानक छापा मारा। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर किसान अशर्फी लाल की ज्वार की तौल होती हुई मिली, जबकि कई अन्य किसान पिछले कई दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। खरीद केंद्र पर मौजूद किसानों ने विधायक से शिकायत की कि वे तीन-तीन दिनों से केंद्र पर खड़े हैं, लेकिन अब तक उनका नंबर नहीं आया है। किसानों की बात सुनकर विधायक सरोज कुरील ने केंद्र प्रभारी अनूप सचान को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। विधायक ने मौके से ही डीएफआरएमओ अजय विक्रम सिंह और डिप्टी आरएमओ से फोन पर बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की ज्वार खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नौबस्ता समेत अन्य खरीद केंद्रों पर नियमित तौल कराकर किसानों की ज्वार खरीद सुनिश्चित करने को कहा, ताकि कोई भी किसान छूटने न पाए। अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि नौबस्ता गल्ला मंडी के एक केंद्र पर घाटमपुर क्षेत्र की ज्वार की तौल कराई जाएगी, जिससे किसानों को राहत मिल सकेगी। इस संबंध में विधायक सरोज कुरील ने बताया कि बीते कई दिनों से किसान उन्हें फोन कर खरीद केंद्रों पर हो रही अनियमितताओं की शिकायत कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने पहले ही कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की थी। इसके बाद स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और किसानों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल की खरीद हर हाल में कराई जाएगी और खरीद केंद्रों पर पारदर्शिता व सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अचानक हुए इस निरीक्षण से खरीद केंद्र कर्मियों में हड़कंप मच गया, वहीं किसानों ने विधायक की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया।
https://ift.tt/X5aSrnM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply