जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां कामाख्या धाम में आगामी 20 मार्च से आयोजित होने वाले सात दिवसीय महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अयोध्या स्थित सर्किट हाउस में महोत्सव के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव रहे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में आयोजन समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महोत्सव की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव को इस महोत्सव का विशेष संरक्षण प्राप्त है। इस अवसर पर महोत्सव समिति के अध्यक्ष रविकांत तिवारी ‘मोनू’ ने बताया कि विधायक के मार्गदर्शन और संरक्षण में यह आयोजन पहले से अधिक भव्य और सुव्यवस्थित रूप में होगा। उन्होंने कहा कि विधायक रामचंद्र यादव के प्रयासों से मां कामाख्या धाम महोत्सव को प्रदेश स्तर पर नई पहचान मिली है और श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। सात दिवसीय महोत्सव के दौरान मां कामाख्या की विधिवत पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, देवी जागरण, सांस्कृतिक संध्याएं तथा लोक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। यह महोत्सव धार्मिक आस्था के साथ-साथ लोक संस्कृति को भी बढ़ावा देगा। महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। आयोजन समिति ने प्रशासन और स्थानीय सहयोग से पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महोत्सव के संयोजक एवं नगर अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने विश्वास जताया कि विधायक रामचंद्र यादव के संरक्षण में यह महोत्सव क्षेत्रीय आस्था का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और मां कामाख्या का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव, करूणाकर पाण्डेय, डिंपूल पाण्डेय तेज तिवारी, लोक गायक विवेक पांडेय, जय हिंद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, श्रद्धालु और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
https://ift.tt/tb2BhPV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply