यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने साल 2025 के आखिरी दिन अपने परिवार के साथ सिद्धनाथ मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ उनके बेटे करन महाना, पौत्र अनंजय महाना और पौत्री जानवी महाना भी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और मंदिर के बाहर भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिर में दर्शन के बाद सतीश महाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा की कृपा आदिकाल से है। उन्होंने व्यक्त किया कि सृष्टि बनने से पहले और आज भी बाबा की दया बनी हुई है। महाना ने कहा कि एक नई परंपरा के साथ समाज आगे बढ़ रहा है और उन्होंने कामना की कि आने वाला कैलेंडर सभी के लिए शुभ, कुशल, वैभवशाली और समृद्ध हो। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2025 में समाज ने प्रगति की है और उम्मीद जताई कि वर्ष 2026 सभी के लिए कल्याणकारी होगा। इस दौरान मंदिर परिसर में सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।
https://ift.tt/N9KVWvs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply