कासगंज के श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती उत्तर प्रदेश पश्चिम क्षेत्र की वार्षिक कार्य योजना बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसमें ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। संगठन के सूचना प्रभारी करन सिंह ने बताया कि इस बैठक में सत्र 2026-27 के लिए क्षेत्रीय वार्षिक कार्य योजना के विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई। इनमें अंग्रेजी संभाषण, संस्कृति बोध परीक्षा, विज्ञान-गणित मेला हेतु प्रशिक्षण वर्ग, एनसीईआरटी पर आधारित ‘जादुई पिटारा’ का निर्माण और संस्कार केंद्रों का विस्तार जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल थे। इसके अतिरिक्त, वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन, पूर्व छात्रों को पूर्व छात्र परिषद से जोड़ने, विभिन्न विषयों पर शोध कार्य और विद्वत परिषद के गठन पर भी विचार-विमर्श किया गया। सप्त शक्ति केंद्रों में माताओं और बहनों को जोड़कर उन्हें प्रभावी बनाने तथा ‘देवपुत्र बाल पत्रिका’, ‘विद्याभारती प्रदीपिका’ और ‘संकुल संवाद’ जैसी पत्रिकाओं को छात्रों, आचार्यों और प्रबंध समिति तक पहुंचाने की योजना पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, क्षेत्रीय मंत्री डॉ. एल.एस. बिष्ट, क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा संयोजक होडिल सिंह, ब्रज प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक यशवीर सिंह और प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. हरिशंकर शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/V4WNBbd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply