वाराणसी के काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एलएलएम के छात्रों पर तीन पूर्व छात्रों ने पिस्टल तान दी। पहले उसे धमकाया, उसके बाद तमंचा को हवा में लहराया। इससे वहां हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। छात्रों ने पुलिस के सामने भी झड़प किया। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी छात्र हॉस्टल की ओर भाग गए। इस दौरान वहां अफरा-तफरी रही। यह घटना मंगलवार दोपहर आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के बाहर की है आरोप है कि छात्र पिस्टल तानने के बाद और छात्रों के आने पर हास्टल में भागे हैं। घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग मौजूद हैं। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य हॉस्टल के अंदर जांच कर रहे हैं। पहले यह तस्वीरें देखिए… यह है पूरा मामला… इस संबंध में पीड़ित छात्र गौरव कुमार पटेल ने बताया मैं विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रहा हूं। आज अपने दोस्तों के साथ नरेंद्र देव हॉस्टल के बाहर स्टैंड पर बैठा था। उसी समय तीन लोग आते हैं और मेरे ऊपर पिस्टल तानते हैं। कहते हैं- का कहा रे और फायर करते हैं, लेकिन गोली मिस हो जाती है। गौरव ने बताया उसमें एक मोनू सिंह, दूसरा आलोक उपाध्याय और अंकित दुबे हैं जो यहां से एलएलबी पास आउट हैं। जूनियर के नाते मैंने उससे बात भी की क्या हुआ पर उसने कुछ नहीं सुना। जबकि मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है। गौरव ने बताया कि हमने जब दोबारा पूछा तो उसने कहा शिवम तिवारी ने भेजा है। इसके बाद और लड़के इकट्ठा हो गए तो वो सब वहां से भाग गए। मौके पर कुछ ही देर में मेरे दोस्तों की सूचना पर पुलिस आ गई। मौके पर सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। प्रॉक्टोरियल के सदस्यों के साथ हॉस्टल में सघन जांच कर रहे हैं।
https://ift.tt/Y5zqjcm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply