रायबरेली में विदेश भेजने के नाम पर 100 से अधिक लोगों से एक करोड़ रुपये से ज़्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र की है। आरोप है कि एक फर्जी कंपनी खोलकर युवाओं को अज़रबैजान में इलेक्ट्रीशियन, शटरिंग और फूड पैकेजिंग जैसी नौकरियों का झांसा दिया गया। कंपनी संचालकों ने प्रत्येक व्यक्ति से 90 हजार से 1 लाख रुपये तक की मोटी रकम वसूली।पीड़ितों को पासपोर्ट, वीज़ा और हवाई टिकट भी उपलब्ध कराए गए। करीब 40 लोगों को तो दिल्ली एयरपोर्ट तक भेज दिया गया। हालांकि, एयरपोर्ट पर पहुंचने पर पता चला कि उनके यात्रा दस्तावेज फर्जी थे, और यहीं पर ठगी का खेल उजागर हुआ।मुख्य आरोपी गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है, जबकि इस ठगी गिरोह में रायबरेली और फतेहपुर जिले के अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। ठगी के शिकार हुए इन लोगों ने अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/loXH1Pn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply