मेरठ में चल रहे आशा पे और माँ आरोग्य मित्र कार्यक्रम हुआ। सोमवार को हुए आयोजन में जेएसआई का विदेशी प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा। सदस्यों ने मेरठ आकर नवाचारों को सराहा। यह डेलिगेशन मोहनपुरी मोहल्ले में गया साथ ही पुलिस लाइन सीएचसी में पहुंचा। यहां होने वाले कामों को देखा। माँ रसोई को भी देखा विदेशी प्रतिनिधियों ने आशा मंजू एवं माँ आरोग्य मित्रों द्वारा संचालित माता बैठक, रसोई औषधालय, माँ हर घर की पहली चिकित्सक, फल, मसाले, सब्जी, औषधि और घर के सदस्य रोगी कार्यक्रम को भी देखा। घर–घर जाकर BP, शुगर, मोटापा एवं कैंसर जैसी NCDs की रोकथाम की जा रही है यह भी देखा। गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आशा और माँ आरोग्य मित्र स्वास्थ्य केंद्र पर भेजते हैं। महिलाओं को घरेलू आग जनी जैसे रसोई के सिलेंडर फटने जैसे आपदा का बचाव पौष्टिक आहार, योग, जीवनशैली सुधार को भी जाना। ‘माता बैठक’ ने प्रभावित किए विदेशी प्रतिनिधि मोहनपुरी स्थित आशा की गली में आयोजित माता बैठक में विदेशी टीम शामिल हुई। उन्होंने समुदाय की महिलाओं के साथ संवाद कर यह समझा कि कैसे यह मॉडल स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा गैर संचारी रोग और जागरूकता को एक ही मंच पर जोड़ता है। डॉ. अंकुर त्यागी ने बताया कि “पूरे मेरठ जनपद में सबसे अधिक NCD स्क्रीनिंग पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र पर की गई है, जिसमें माँ आरोग्य मित्रों, आशाओं और समुदाय की महिलाओं की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।
https://ift.tt/8zMvg4L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply