शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 199 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने एक दूल्हे से कहा कि दुल्हन को परेशान न करें और तलाक देने वालों को अल्लाह माफ नहीं करता। ओसीएफ ग्राउंड पर आयोजित इस कार्यक्रम में 154 हिंदू जोड़ों का विवाह और 45 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और भाजपा सांसद अरुण सागर ने किया। वित्त मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी जोड़ों से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया। एक जोड़े से बात करते हुए, वित्त मंत्री ने दूल्हे को विशेष रूप से संबोधित किया। उन्होंने बताया कि दुल्हन 60 हजार रुपये की एफडी, 25 हजार रुपये के माल जेवर लेकर आ रही है, और शेष राशि कार्यक्रम की व्यवस्था पर खर्च की गई है, कुल मिलाकर एक लाख रुपये का हिसाब है। खन्ना ने दूल्हे को चेतावनी दी कि वह दुल्हन को परेशान न करे और बाद में यह न पूछे कि वह क्या लेकर आई है। उन्होंने जोर देकर कहा, “कहीं तलाक न ले लो। तलाक तो नहीं लोगे? अल्लाह तुम्हें माफ नहीं करेगा, ऐसे लोगों को अल्लाह माफ नहीं करता है। आप बिल्कुल भी परेशान मत करना।” वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक बताया। उन्होंने कहा कि आज जितनी कन्याओं का विवाह हुआ है, उनके परिवारों की खुशी देखते ही बनती है। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत बेटियों की पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपये और जन्म पर 5 हजार रुपये दिए जाते हैं, जबकि शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है।
https://ift.tt/sX8ZivU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply