शाहजहांपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले के आरोपियों के साथ अखिलेश यादव की तस्वीरों पर सवाल उठाए और सपा की चुप्पी पर भी आपत्ति जताई। वित्त मंत्री ने कहा कि हाल ही में कोडीन माफियाओं के साथ अखिलेश यादव की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन पर समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरा देश इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई जानना चाहता है। खन्ना ने तमिलनाडु में कोडीन युक्त कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामले में भी समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इतनी गंभीर घटनाओं के बावजूद सपा ने न तो कोई संवेदना व्यक्त की और न ही इस पूरे प्रकरण पर कोई जवाब दिया। मंत्री ने बताया कि बड़े पैमाने पर हुई कोडीन कफ सिरप की तस्करी से कई जानें गईं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने इस मामले में बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की है और बड़े-बड़े लोगों को भी कानून के दायरे में लाया गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नशा-मुक्त उत्तर प्रदेश की नीति का हिस्सा है। सुरेश खन्ना ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी इस गंभीर मामले पर जवाब देने के बजाय अनर्गल और भ्रामक बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता उनसे सच्चाई जानना चाहती है, लेकिन पार्टी चुप्पी साधे हुए है।
https://ift.tt/ay5OIkZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply